शंका
क्या करने से दोबारा जन्म जैन कुल में हो सकता है?
समाधान
बार-बार जिन पूजा करो और पात्र दान करो। जिन पूजा और पात्र दान ऐसा सशक्त माध्यम है जिनके बल पर व्यक्ति जैन कुल में जन्म ही नहीं लेगा, जिन बनने का भी सौभाग्य पा सकेगा और भव-भवान्तरों के इस चक्र से अपने आप को मुक्त कर सकेगा।
Leave a Reply