शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले क्या सुनिश्चित करें?

150 150 admin
शंका

मैं शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता हूँ। क्या जब हम किसी ऐसी कंपनी में निवेश करते हैं जो माँसाहारी पदार्थों में डील करती है, जैसे बर्गर किंग आदि, जो कि शाकाहारी और माँसाहारी दोनों तरह के पदार्थ बेचती है, तो क्या हमें भी जीव हत्या का दोष लगेगा?

समाधान

शेयर बाजार के व्यापार के सन्दर्भ में मैंने पहले भी अनेक बार प्रकाश डाला है। शेयर बाजार का जो कारोबार है, वह कारोबार भी है और जुआ भी है। अगर शेयर बाजार में लोग फ्यूचर्स आदि करते हैं, तो यह एक प्रकार का जुआ है, जो यह कतई उचित नहीं और इससे कोई भी कभी भी सड़क पर आ सकता हैं। मैं तो सलाह दूँगा कि ऐसे व्यापार से बचें। पर शेयर बाजार में जो इंवेस्मेंट है, वह एक प्रकार का कारोबार है, वह भी तभी जब आप केवल डिलिवरी बेस्ड कार्य करें। लें और बेचें, जैसे आपने किसी भी कंपनी में अपना निवेश किया, कंपनी ने आपको कमाकर दिया जो आपके फायदे में रहा, तो इसका निषेध नहीं है। अगर इस रीति से लोग काम करे तो यह कारोबार है और बहुत लोग करते है। और इसमें बहुत अच्छा लाभ भी लोगों को मिलता है। लेकिन, शेयर बाजार में ऐसा मत करो कि तुम दिनभर चार्ट ही देखते रहो और अपनी नींद ऊपर नीचे करते रहो। कब ग्रीन हो रहा है, कब रेड हो रहा है और तुम्हारे अन्दर भी बत्ती जल रही हैं, बुझ रही है। इससे बचें, पर इंवेस्मेंट करते समय कुछ बातों का ध्यान व्यक्ति को रखना चाहिए। 

सबसे पहले यह देखना चाहिए कि मैं किस कंपनी में इंवेस्ट कर रहा हूँ। जिस कंपनी में मैं इंवेस्ट कर रहा हूँ, उसका प्रोडक्ट क्या है? कंपनी करती क्या है? यदि उस कंपनी में किसी भी प्रकार की हिंसा से सम्बद्ध कोई उत्पाद है, तो उस कंपनी से हाथ जोड़ लेना चाहिए। क्योंकि अगर तुम उस कंपनी में इंवेस्ट करोगे तो उसके पाप का हिस्सा तुम्हारे खाते में भी आयेगा। इसीलिए ऐसी कंपनी में एक पाई का भी इंवेस्मेंट नहीं करना। तो एक-कंपनी करती क्या है, उसकी प्रोफाइल देखो। 

दूसरी बात, ऐसी कंपनी में पैसा लगाओ जो कमा रही हो। जो खुद कर्ज में है वो तुम्हे भी डुबा देगी। इसे भी देखना चाहिए। 

और तीसरी बात, यह निवेश है और निवेश तभी करना चाहिए, जब तुम्हारे पास सरप्लस हो। जो सरप्लस हो उसे निवेश करो। लालच में आकर बिना सोचे समझे लगा दोगे तो यह शेयर मार्केट है, कब ऊपर से नीचे आ जाए, पता नहीं। सड़क पर आ जाओगे। कभी कर्जा लेकर निवेश मत करना। अभी पिछले साल शेयर मार्केट में बहुत उछाल पर आया, एक व्यक्ति बड़ा उथल-पुथल में आया। उसे किसी कंपनी विशेष की इंफोर्मेशन मिल गयी कि वो कंपनी बहुत चलेगी, बहुत फ़ायदा देगी। वह बोला, “महाराज जी, वह कंपनी सर्किट पर थी, सोचा इसमें तो फ़ायदा ही फ़ायदा है। इसमें तो दो-चार महिनो में ही हमारे वारे-न्यारे हो जाएँगे। एक के चार होंगे।” उसने लोगों से लोन लेकर के पैसा लगा दिया और मामला नीचे आ गया। वो खुद सड़क पर आ गया। ऐसा कभी मत करना। एक बात सदैव ध्यान रखना कि व्यापार में लालच नहीं होना चाहिए, लगन और उद्यम होना चाहिए। समझ के साथ व्यापार होना चाहिए, आप किसी भी प्रकार का व्यापार करें।

 तो शेयर बाजार के सम्बन्ध में जो आपने पूछा, मैंने अपना दृष्टिकोण प्रकट किया इसे हर व्यक्ति को बहुत गहराई से समझकर चलना चाहिए। और हिंसक उत्पादों से जुड़ी कंपनियों से दूर रहना चाहिए। बल्कि मैंने जो चार बातें कही, इन बातों का ध्यान रखें, तो व्यक्ति सुरक्षित होगा और इन बातो का उल्लंघन करेगा तो कभी भी गड्ढे में गिर सकता हैं।

Share

Leave a Reply