दवा के व्यापारी क्या बेचें, क्या नहीं?

150 150 admin
शंका

मैं दवा के व्यापार से जुड़ा हुआ हूँ, कुछ दवाओं पर रेड मार्क होता है जो माँसाहारी होती हैं। डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (prescription) पर हमें ऐसी दवाई की बिक्री करनी पड़ती है। तो ऐसी दवाई के व्यापार करने में हमें क्या दोष है?

समाधान

यदि नॉन-वेज दवाईयाँ आप बेचते हैं तो निश्चित रूप से हिंसा के भागीदार तो बनते हैं। हमें इन्हें टालना (avoid) चाहिए। इनसे बचिये क्योंकि इसका पाप आप के खाते में जाएगा। हर चीज़ के विकल्प (alternate) हैं, इसलिए हमें सावधान रहना चाहिए।

Share

Leave a Reply