शंका
जब बच्चे पढ़ने बाहर जाते है, तो हम लड़कियों को तो काफी कुछ समझाकर भेजते है, लड़कों को क्या समझाकर बाहर भेजना चाहिए?
समाधान
बच्चे हो या बच्चियाँ, किसी को भी बाहर भेजने से पहले गुरुओं के सम्पर्क में लाना चाहिए, उनकी श्रद्धा को जगाना चाहिए, उनको उनकी boundaries (सीमाओं) का एहसास कराना चाहिए, उनको अपने जीवन की limitations (परिसीमाओं) को बताना चाहिए और संकल्प के सुरक्षा कवच से बांधकर के भेजना चाहिए। यदि उन्हें कुछ अच्छी प्रतिज्ञाएँ गुरुओं के माध्यम से दिला दी जायें जिससे वे अपने जीवन की मर्यादाओं की सुरक्षा कर सकें तो कभी भटकाव नहीं होगा।
Leave a Reply