शंका
पूजन तथा शास्त्रों में पाँच भरत और पाँच ऐरावत क्षेत्र बतायें हैं। एक तो यही है जहाँ हम सब रहते हैं। बाकी चार भरत क्षेत्र कहाँ है?
समाधान
एक भरत क्षेत्र जंबूद्वीप में है, दो भरत क्षेत्र धातकी खण्ड द्वीप में है। दो पुष्करार्द्ध द्वीप में है। इसी तरह एक ऐरावत क्षेत्र जंबूद्वीप में है, दो ऐरावत क्षेत्र धातकी खण्ड द्वीप में है। दो पुष्करार्द्ध द्वीप में है।
Leave a Reply