शंका
उत्तम श्रावक को दान कहाँ करना चाहिए?
समाधान
दान करने के मुख्य सात स्थान बताएँ हैं,
“जिनधर्म, जिनबिम्ब, जिनागार, जिनयाथ:
प्रतिष्ठिकम् दान पूजा सु सिद्धांत: लेखनम् सब क्षेत्रियो”
- जिनेंद्र भगवान के बिंब की स्थापना में,
- जिन मंदिर की स्थापना में,
- जिन यात्रा-तीर्थ यात्राएँ आदि करने में-कराने में,
- प्रतिष्ठा करने में,
- चतुर्विद संघ को दान देने में,
- दीन दुःखी जीवों के प्रति करूणा बुद्धि से दान देने से और
- भगवान की महा पूजाएँ रचाने में तथा शास्त्र के प्रकाशन में सात विषय पुण्य का बंध होता है।
यही दान के मूल स्तर है।
Leave a Reply