शंका
आजीविका चलाने के लिए धनार्जन बहुत ज़रूरी है। ऐसे में हम किस तरह से अपने बच्चों को धर्म का संस्कार दें? परिवार आजकल छोटे हो गए हैं, अधिकतर लोगों के यहां आजकल एक ही बेटा होता है और ऐसे में हम माँ-बाप और बच्चों को धर्म में कैसे सहयोग कर सकते हैं, कैसा व्यापार करें?
समाधान
देखो, आपने व्यापार करने के लिए बोला है, तो मैं केवल तीन बातें बोलता हूँ। व्यापार ऐसा चुनो जिसमें अल्पतम हिंसा हो, अधिकतम आमदनी हो और न्यूनतम व्यस्तता हो। अल्पतम हिंसा, अधिकतम आय और न्यूनतम व्यस्तता! आप ऐसा धंधा चुनो। अब आप कहोगे ‘महाराज! दो चार धंधे आप ही बता दो’ तो मामला गड़बड़ हो जाएगा। हम नहीं बता सकते आप खोज सकते हो।
Leave a Reply