शंका
ज्ञान,धन और पद-प्रतिष्ठा के मद से कौनसी गति?
समाधान
जिसका मद होता है,उसका नियमतः अध: पतन होता है और इस स्तर का मद, व्यक्ति के अध: पतन का कारण बनता है। ऐसे मद से ग्रसित व्यक्ति नरक गति या तिर्यंच गति का पात्र बन सकता है, इसलिए ऐसे मद को कभी भी प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।
Leave a Reply