युवा पीढ़ी को भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए कौन से ग्रंथ का अध्ययन करना चाहिए?

150 150 admin
शंका

आज के इस व्यस्ततम युग में युवा पीढ़ी को ऐसे कौन से ग्रन्थों का स्वाध्याय करना चाहिए जिनके माध्यम से हम लोग अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें?

समाधान

किसी को भी अगर आज के समय में ठीक रीति से अपने जीवन को संभालना है और आगे बढ़ना है, तो सबसे पहले जिनेन्द्र वर्णी कृत शान्ति पथ प्रदर्शन को पढ़ें। वो एक बड़ी अनूठी कृति है। मैं आम युवकों के लिए बोल रहा हूँ, वो ग्रन्थ अगर एक बार व्यक्ति पढ़ लेगा तो उसके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आएगा।

मेरे जीवन में उस ग्रन्थ की बहुत बड़ी भूमिका है। मेरे जीवन में बदलाव में वह बहुत बड़ा निमित्त बना। आप उसे पढ़ें, बहुत ही व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से जैन धर्म के मूलभूत सिद्धान्तों की विवेचना है। पढ़ने से जीवन में निश्चित बदलाव घटित होगा।

Share

Leave a Reply