शंका
आर्यिका-मुनि संघ के चातुर्मास व्यवस्था के लिए कौन सी राशि का उपयोग करें?
समाधान
मन्दिर में एक व्यवस्था अलग रखनी चाहिए, उसमें लिख देना चाहिए- ‘धर्म प्रभावना मद’! उस धर्म प्रभावना के मद में जो भी राशि आए उसको आप लगाएँ तो कोई दोष नहीं है पर देव-द्रव्य का प्रयोग इस कार्य में नहीं करना चाहिए। चातुर्मास आदि के निमित्त से जो राशि संग्रहित होती है उससे आप सारी व्यवस्था बनाएँ और यदि ऐसी आवश्यकता पड़े तो समाज में अलग से संग्रह भी कर लेना चाहिए।
Leave a Reply