शंका
गृहस्थ को प्रतिदिन कौन-कौन से पाठ करना चाहिए?
समाधान
अपने सुविधा और अनुकूलता के अनुसार, एक तो २४ तीर्थंकरों का नाम जरूर लेना चाहिए। कोई माँगलिक स्तोत्र का पाठ जैसे सुप्रभात स्तोत्र या परमानंद स्तोत्र या कोई मंगल पाठ अगर आपके पास अनुकूलता है, तो करें। २४ तीर्थंकरों की स्तुति जरूर करें क्योंकि वो हमारे मूल आराध्य हैं। समय हो, अवसर हो, अनुकूलता हो तो भक्तामर, कल्याणमंदिर, एकी भाव आदि में किसी एक स्तोत्र का पाठ समय और सुविधा के अनुसार जरूर करें। इसके साथ ऐसे कोई अनिवार्य नहीं है, फिर भी बहुत सारे स्तोत्र हैं, महावीराष्टक है, छोटे स्तोत्र हैं। अपने मूल आराध्यों को याद करने के बाद आपके पास जो अनुकूलता हो उसके अनुरूप पाठ करें।
Leave a Reply