शंका
जाप-अनुष्ठान के लिए किस प्रकार की माला श्रेष्ठ है?
समाधान
जाप किसी भी चीज से करो, मन लगाकर की गई जाप ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। वैसे जाप अनुष्ठान के अन्तर्गत सूत की, काष्ठ की, रत्न की और स्वर्ण की जाप को श्रेष्ठ माना है। आजकल जो सिंथेटिक चीज़ों की जापें चल पड़ी हैं, वह जाप अच्छी नहीं, काँच की, प्लास्टिक की जाप नहीं रखना चाहिये। सूत, काष्ठ, रत्न, स्वर्ण ये ही उत्तम जाप मानी जाती है।
Leave a Reply