कौन से कार्य गुरु के समक्ष नहीं करने चाहिए?

150 150 admin
शंका

ऐसे कौन से कार्य है जो हमें गुरु के समीप नहीं करने चाहिए? जिनके करने से पाप का बन्ध होता है?

समाधान

सबसे पहले जिन बातों को गुरु पसन्द नहीं करते, वो कार्य गुरु के सामने कभी नहीं करना चाहिए। जिन कार्यों को करने से गुरु की अवज्ञा होती है, अवहेलना होती है, ऐसे कार्य भी कभी नहीं करना चाहिए। जिन कार्यों को करने से गुरु की गरिमा खंडित होती हो, जिसे देख कर कोई ये कहे -“अरे! यह इतने बड़े गुरु के सामने बैठे हैं उनके सामने उनके भक्त होकर ऐसा कार्य करते हैं”, ऐसे कार्य नहीं करने चाहिए। 

अवज्ञा, अविनय, अवहेलनाकारी कार्य गुरु के सामने कभी नहीं करना चाहिए और गुरु को जो पसन्द नहीं है वह कभी नहीं करना चाहिए।

Share

Leave a Reply