मैं कौन हूँ, मैं कहाँ से आई/आया हूँ-कौन बताएगा?

150 150 admin
शंका

मेरे मन में बार-बार प्रश्न आता है कि मैं कौन हूँ, मैं कहाँ से आई हूँ और मेरे जीवन का क्या उद्देश्य है लेकिन इनका समाधान नहीं मिलता?

समाधान

इसका समाधान कोई दूसरा नहीं देगा इसे आपको खुद खोजना है।अपने भीतर खोजोगे तभी इसका उत्तर मिलेगा। मैं कौन हूँ, विचारों, बार – बार अपने आपसे पूछो- देखो ये शरीर मैं हूँ, ये इन्द्रियाँ मैं हूँ, ये मन मैं हूँ, यह विचार मैं हूँ, मैं कौन हूँ अपने मन से पूछोगे, समाधान मिलेगा। तो बाद में पता लगेगा बस मैं हूँ और जो हूँ वही मैं हूँ। इसका समाधान अपने भीतर है, दूसरों से कौन पूछेगा? प्रश्न कौन पूछ रहा है, मै खुद से ही प्रश्न पूछ रही हूँ। मैं कौन हूँ? यह प्रश्न पूछने वाला जो है न वह तुम हो, तुम्हारी जबान प्रश्न नहीं पूछ रही है? प्रश्न कौन पूछ रहा है? “मैं” मैं कौन हूँ? आत्मा

Share

Leave a Reply