भाग्यशाली कौन होते हैं? वे लोग जिन्हें सब कुछ अच्छा मिल जाता है या फिर वो जिन्हें जो मिलता है वे उसे अच्छा बना लेते हैं?
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिले वे भाग्यशाली हों या न हों लेकिन सब को अच्छा बना लेने वाले मेरी दृष्टि में भाग्यशाली नहीं, महा भाग्यशाली हैं। सबको अच्छा बना लें ये हमारी कोशिश है।
मुझे मिले वो अच्छा हो यह मेरे भाग्य पर निर्भर है पर जो मिला है उसे अच्छा बनाऊँ वो मेरी सोच पर निर्भर है, तो हम सोच बनाएँ। एक भाग्य है जो हम लेकर आते हैं और एक भाग्य है जो हम खुद बनाते हैं, हम अपना भाग्य स्वयं बनायें। अंग्रेजी में भाग्य को ‘लक‘ (LUCK) बोलते हैं। LUCK की स्पेलिंग में ‘L‘ बोलता है, जो मिला है उसको लव करो, तुम्हारा भाग्य बनेगा। ‘U‘ से अंडरस्टैंड– चीजों को समझो, सिस्टम को जानो तुम्हारा भाग्य बनेगा। ‘C’ यानि केयरफुल रहो, हर चीज के प्रति जागरूक होकर रहो; और ‘K‘ यानि काइंडनेस अपने हृदय में भर लो लक अपने आप बन जाएगा।
Leave a Reply