महावीर भगवान का नाम किसने रखा?

150 150 admin
शंका

महावीर भगवान का नाम किसने रखा?

समाधान

महावीर भगवान के पाँच नाम थे – सन्मति, वीर, अतिवीर, वर्द्धमान और महावीर! भगवान महावीर का जन्म का नाम वर्धमान था। जब उनका जन्म हुआ तो यह नाम इंद्र ने दिया, हर तीर्थंकर का नामकरण इंद्र करता है। बाकी जो शेष नाम है और समय-समय पर घटित होने वाली घटनाओं में हुए। जब रूद्र के उपसर्ग को सहन किया तो अतिवीर हुआ, और संगम देव का उपसर्ग परास्त किया तो उनका नाम महावीर हुआ, इसी तरह भी और मुनि महाराजाओं की शंका उनको दूर से देखने से दूर हो गई इसलिए सन्मति रखा।

Share

Leave a Reply