शंका
हमारे स्कूल में टीचर ने पढ़ाया है कि पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है। किन्तु माताजी- महाराज जी पढ़ाते हैं कि सूर्य पृथ्वी की परिक्रमा करता हैं। हम बच्चे किसे सही मानें?
समाधान
माताजी जो बोलें उसे भी सही मानें और जो टीचर पढ़ाये उसको भी मानें। कैसे? समझो – हम लोग यहाँ रहते हैं, यह धरती अशाश्वत है और हमारे शास्त्रों में जो वर्णन है, वह शाश्वत पृथ्वी का वर्णन है। तो हमारे शास्त्रों में जो वर्णन है वह किसी दूसरी दुनिया का वर्णन है। जिस जगह हम रह रहे हैं, यहाँ काफी भौगोलिक और खौगोलिक परिवर्तन हुआ है, इसलिए इन दोनों में तालमेल नहीं बनता।
Leave a Reply