शंका
गुरु किसे बनाएं और जीवन में गुरु को बदला जा सकता है क्या?
समाधान
गुरु कौन होता है इसे समझो, जो विषय और उसकी आसक्ति से रहित है, आरम्भ – परिग्रह से रहित है, ज्ञान ध्यान में लीन है और तपस्वी है, वो गुरु है; उनको गुरु बनाओ। यदि ऐसे गुरु मिल गए तो उन्हें बदलने की जरुरत नहीं है और ऐसे नहीं है, तो गुरु है ही नहीं तो बदलने का प्रश्न ही नहीं है, नया गुरु बनालो।
Leave a Reply