शंका
जैन धर्म में णमोकार मन्त्र सबसे बड़ा मन्त्र है फिर इतने सारे अनेक मन्त्र क्यों बनाये गए हैं और उनकी क्या उपयोगिता है?
समाधान
मन्त्र तो बड़ा है पर मन्त्र जपने वाले छोटे हैं। जो बड़े लोग होते हैं उनके लिए णमोकार मन्त्र सबसे बड़ा है, वे उनसे अपना काम कर लेते हैं। लेकिन जो छोटे लोग होते उनको णमोकार मन्त्र पर उतनी श्रद्धा नहीं होती इसलिए थोड़े-थोड़े मन्त्र देने पड़ते हैं।
Leave a Reply