शंका
बाहुबली भगवान पर बेल क्यों होती है, औरों पर क्यों नहीं?
समाधान
बाहुबली भगवान ने एक जगह खड़े होकर एक साल तक तपस्या की और जंगल में खड़े हो गए, बरसात हुई तो बहुत सारे घांस-फूंस उग गए। पूरे बाहुबली भगवान उससे घिर गए, ऐसा लगा ही नहीं की भगवान है ऐसा लगा जैसे पेड़ है। तो ऐसी तपस्या केवल भगवान बाहुबली ने की इसलिए उनके पैरों में बेल दिखती है और भगवानों ने उस तरह की तपस्या नहीं की इसलिए उनके बेल नहीं होती।
Leave a Reply