बच्चे हमारे लिए प्रतिकूल व्यवहार क्यों करते हैं?

150 150 admin
शंका

हमारे प्रति बच्चों का व्यवहार किस कर्म के उदय में प्रतिकूल होता है? उसके लिए हमें क्या प्रायश्चित्त लेना चाहिए?

समाधान

पुण्य की क्षीणता बच्चों का व्यवहार आपके लिए प्रतिकूल होता है। रात्रि भोजन करने वाले माँ-बाप ही प्रतिकूल व्यवहार करने वाले बच्चों को जन्म देते हैं और हर जगह दुर्भाग्य और विपत्तियों को झेलते हैं। जो माता-पिता आज रात्रि भोजन को त्याग देते हैं, भविष्य में उनके बच्चे सारी जिंदगी उनकी सेवा करते हैं, उनकी आज्ञा और बात मानते हैं। इन सब बातों को समझ करके यही निष्कर्ष निकालें कि जितना बन सके पापों से बचें। आज आपको सब प्रकार की अनुकूलता है, जो आपके जीवन में आपके पुण्य प्रताप से आई है। इस पुण्य को मेंटेन (maintain / यथास्थिति) करते रहो। पुण्य को भोगो कम, उपजाओ ज्यादा, तभी जीवन धन्य और सफल हो सकेगा।

Share

Leave a Reply