शंका
मुनि हाथों में खाना क्यों खाते हैं?
समाधान
हाथ से नहीं खायेगे तो बर्तन से खाएँगे और जितने भी बर्तन प्रयोग में लाए जाते हैं, उन्हें सब लोग जूठा करते हैं, हमारा हाथ सबसे शुद्ध होता है, समझ गये! दूसरी बात- बर्तन में खाने वाले जितने भी लोग हैं वे एक हाथ से खाते हैं, हम लोग हाथ में खाते तो दोनों हाथों से खाने का मौका मिलता है। सबसे महत्व की बात कि बर्तन एक परिग्रह है, जिसे हम अपने पास नहीं रखते, बर्तन रखोगे तो उसको सुरक्षित भी रखना पड़ेगा, उसको मांजना भी पड़ेगा, धोना भी पड़ेगा, यह सब झंझट है। इसलिए सब झंझट से बचने का उपाय हाथ में लो और आनंद से खाओ।
Leave a Reply