मुनि महाराज पिच्छी क्यों रखते है?

150 150 admin
शंका

मेरा प्रश्न यह है कि आप पिच्छी क्यों रखते है?

समाधान

पिच्छी हमारे संयम का उपकरण है। हम जहाँ भी उठते है, बैठते हैं वहाँ पर बहुत सूक्ष्म जीव हो सकते हैं जो हमें आँखों से भी नहीं दिखाई पड़ते हैं। या किसी चीज़ को उठाते समय, रखते समय, कहीं उठते समय, बैठते समय सूक्ष्मतम जीव की भी हिंसा न हो इस बात की जागरूकता के लिए हम लोग पिच्छी रखते हैं। मुनि महाराज कहीं भी सीधे एकदम नहीं बैठते। वह पिच्छी लगाकर पहले उस जगह को साफ करते है, फिर बैठते हैं ताकि वहाँ पर कोई भी जीव हो तो हट जाएँ मरे नहीं। इसलिए पिच्छी को हमेशा साथ में रखते है और बिना पिच्छी के मुनि महाराज 7 कदम भी नहीं चल सकते। पिच्छी मुनि महाराज का चिन्ह भी है।

Share

Leave a Reply