जैन लोग अजैनों से दूरी क्यों रखते हैं?

150 150 admin
शंका

हम हर जाति के लोगों के साथ रहते हैं तो हम उनके साथ भेदभाव क्यों करते हैं?

समाधान

हम इसलिये भेदभाव नहीं करते हैं कि हम जैन हैं और वह अजैन हैं बल्कि हम इसलिए भेदभाव करते हैं कि हमारे आचार-विचार में और उनके आचार-विचार में बहुत अन्तर है। हम अहिंसा को अपना आदर्श मानकर के चलते हैं और जो हिंसा करते हैं उनसे अपने आपको अप्रभावित रखना चाहते हैं क्योंकि संगति का मन पर प्रभाव पड़ता है। हमारे मन पर उसका असर न पड़े इसलिए हमें उनसे एक सुरक्षित दूरी बनाकर के रखना चाहिये। उनसे द्वेष मत रखो पर एक दूरी बनाकर रखे।

Share

Leave a Reply