शंका
दो भाई-बहनों को माता-पिता धार्मिक संस्कार देते हैं; पर बड़े होते देखा जाता है कि एक भाई बहुत अच्छे धार्मिक मार्ग पर चला जाता है और दूसरा नहीं! ऐसा क्यों होता है और उसके लिए क्या करना चाहिए?
समाधान
यह संयोग है, मैं तो ऐसे भी परिवार को जानता हूँ जिनके एक भाई मुनि महाराज, एक बहन माताजी और दो भाई बचे उनका दो बार ज़िला बदल हो गया। यह संयोग है, होनहार है, इसके लिए कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन यह अनुभव ज़रूर बताता है कि ऐसे व्यक्ति यदि भटक भी जाएं तो रास्ते में आने में देर नहीं लगती।
Leave a Reply