शंका
जब मैं पांडाल में प्रवचन सुनती हूँ, तो मेरा मन नहीं लगता और जब मैं टीवी पर सुनती हूँ, तो मेरा मन लग जाता है, ऐसा क्यों?
समाधान
इसका कारण है कि टीवी पर सुनती हो तुम सोफा पर बैठकर और यहाँ तुम सुनती हो फर्श पर बैठकर, शायद इसलिए तुम्हारा मन डोलता होगा।
दूसरा कारण होगा कि टीवी तुमसे ५-७ फीट के दूरी पर रहता है, यहाँ महाराज तुमसे ५० फीट की दूरी पर हैं, वहाँ महाराज पास होते हैं और यहाँ दूर होते हैं। इसलिए तुम्हारा मन नहीं लगता। इसलिए जहाँ मन लगे, वहाँ मन लगाओ।
Leave a Reply