दीवाली पर मंदिर में लड्डू ही क्यों चढ़ाते हैं?

150 150 admin
शंका

दीवाली पर मंदिर में लड्डू ही क्यों चढ़ाते हैं?

समाधान

लड्डू जो होता है न वो सबसे अच्छी मिठाई है, लड्डू को बोलते हैं मोदक! जिसको देखते ही मन प्रसन्न होने लगता है, तो भगवान को वो चीज चढ़ाओ जो सबको पसन्द आये, तो लड्डू हमारे देश की सबसे अच्छी मिठाई है और मुँह मीठा करने के लिए लड्डू ही खिलाया जाता है, तो भगवान को मोक्ष हुआ तो हमारे यहाँ लड्डू चढाने की परम्परा है।

उसे खा क्यों नहीं सकते? खा लोगे तो चढ़ाओगे क्या? पहले चढ़ा लो फिर घर आ कर खालो। समझ गये! हम लोग पहले भगवान को चढ़ाते हैं, पहले भगवान की पूजा, बाद में अपनी पेट पूजा! ठीक है।

Share

Leave a Reply