भगवान की तदाकार स्थापना होने पर भी पुष्पों से अतदाकार स्थापना क्यों करते हैं?

150 150 admin
शंका

स्थापना दो प्रकार की होती है- तदाकार स्थापना और अतदाकार स्थापना। जब भगवान जी मन्दिर जी में तदाकार स्थापना में विराजमान हैं, तो हम पुष्पों का प्रयोग अतदाकार स्थापना में क्यों करते हैं?

हर्षवर्धन जैन

समाधान

यह अवधारणा ही गलत है कि हम लोग पुष्पों से भगवान की स्थापना करते हैं। यदि आप पुष्पों से भगवान की स्थापना करते हैं, तो यह गलत है। पुष्पों से स्थापना नहीं करते, स्थापना ह्रदय में करते हैं। पुष्पों को प्रतीक स्वरूप क्षेपण करते हैं।

Share

Leave a Reply