दशलक्षण धर्मों के पहले ‘उत्तम’ क्यों लगाया जाता है?

150 150 admin
शंका

दशलक्षण धर्मों के पहले ‘उत्तम’ क्यों लगाया जाता है?

समाधान

उत्तम शब्द सम्यक् दर्शन के साथ इन गुणों को प्राप्त करने के अर्थ में लिया गया है। सम्यक्त्व के साथ अगर आप क्षमादिक को हृदय में ढालते हैं तो वह उत्तम क्षामादिक कहलाता है और जो बिना सम्यक् दर्शन के जो होता है वह तो क्षमा होती है। 

रहा सवाल श्रावक जीवन में इन्हें किस रूप में अपना सकते हैं? मैं सुबह में जो प्रवचन करता हूँ वह श्रावकों के लिए ही करता हूँ, मुनियों के लिए नहीं। जो बातें आपसे मैं कहता हूँ आप उनको follow (अनुसरण) करो तो अपने जीवन में आप इन धर्मों का बहुत अच्छे से अनुसरण कर सकते हैं।

Share

Leave a Reply