शंका
हम सब जानते हैं कि न भगवान कुछ लेते हैं और न ही कुछ देते हैं, न सुखी करते हैं और न ही दुखी करते हैं। लेकिन जब कोई विपत्ति आ जाती है तब हम सबसे पहले भगवान को ही याद करते हैं जबकि माँ बाप को बाद में याद करते हैं। डॉक्टर भी बोलतें है अब सब कुछ भगवान के ऊपर है, ऐसा क्यों?
मणि जैन, प्रतापनगर
समाधान
बच्चों पर जब कोई संकट आता है तब वह सबसे पहले माँ के आँचल में जाता है। ऐसे ही जब भक्त के ऊपर विपत्ति आती है, तब उसे भगवान याद आते हैं। भगवान का नाम लेने से हमारा मन मज़बूत होता है इसलिए भगवान का नाम आ जाता है और आना भी चाहिये।
Leave a Reply