शंका
हम सुबह ही पूजा क्यों करते हैं शाम को क्यों नहीं?
समाधान
सुबह पूजा इसलिए करते हैं क्योंकि सुबह हमारा मन बहुत हल्का होता है और साफ सुथरा होता है। शाम तक तो हम लोग बहुत कुछ कर बैठते हैं, थक जाते हैं। हमारे दिमाग में बहुत उल्टी सीधी बातें भर जाती हैं। इसलिए अच्छे कार्य सुबह करें। और जब हम सुबह-सुबह अच्छे कार्य करते हैं तो दिन भर अच्छा ही अच्छा होता है, तो हम सुबह से अच्छे कार्य को इसलिए प्राथमिकता देते हैं कि जो हमने किया वही हम दिन भर करें। बुरा काम कम से कम करो।
Leave a Reply