शंका
महाराज जी, आपको बच्चों से आहार लेना अधिक पसन्द है या फिर बड़ों से?
समाधान
बड़े बच्चों को आने ही नहीं देते, क्या करें? सच पूछो तो बच्चों से जब मैं रूबरू होता हूँँ, तो बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि बच्चों में निश्चलता होती है। इनमें कोई कृत्रिमता नहीं होती। आप बड़े लोगों को समझने में हमें कठिनाई होती है और बच्चों को समझने की जरूरत ही नहीं पड़ती। इसलिए बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है।
Leave a Reply