तीर्थंकर की माता को सोलह स्वप्न क्यों आते हैं?

150 150 admin
शंका

तीर्थंकर की माता को सोलह सपने क्यों आते हैं? इसके पीछे वैज्ञानिक आधार क्या है?

समाधान

इसलिए १६ स्वप्न आते हैं क्योंकि वह सारे सपने सोलह आने सच होते हैं। हमारे तुम्हारे सपने तो सपने हैं पर तीर्थंकर की माता के १६ सपने पूरे के पूरे सच होते हैं। 

दूसरा १६ के पीछे कारण मुझे यह दिखता है कि चंद्रमा की १६ कलाएँ होती है और १६ कलाओं से पूर्ण चंद्रमा परिपूर्ण चंद्र कहलाता है, तो तीर्थंकर का जो व्यक्तित्त्व होता है वह परिपूर्ण होता है और वह परिपूर्ण व्यक्तित्त्व १६ सपनों में १६ कलाओं के चंद्रमा की तरह प्रतीत हो जाता है।

Share

Leave a Reply