अच्छे काम का परिणाम बुरा क्यों निकलता है?

150 150 admin
शंका

मैं कुछ अच्छा काम करती हूँ तो मुझे उसका बुरा परिणाम क्यों मिलता है?

समाधान

ऐसा इसलिए मिलता है कि तुमने पिछले जन्म में अच्छा काम करने वालों की खूब आलोचना की। जिन्होंने अच्छा किया उसको तुमने उसे बुरा कहा। उसका result (परिणाम) आज तुमको मिल रहा है कि अच्छा कर रही हो और लोग उसे अच्छा नहीं मान रहे हैं।  

अब क्या उपाय हैं? जी भर कर के अच्छा करो – आशा छोड़ करके कि लोग इसे अच्छा कहे। हमें अच्छा करने में चूक नहीं करनी है और कोई भी अच्छा काम करें, दिल खोल करके उसकी प्रशंसा करो, तुम्हारी अच्छाईयाँ बढ़ेगी।

Share

Leave a Reply