शंका
हम मनुष्य ऐरावत और विदेह क्षेत्र में क्यों नहीं जा सकते जबकि देवता तीनों क्षेत्रों में जा सकते हैं?
समाधान
हमारे पास वहाँ जाने की इतनी ताकत नहीं है। आप भारत से अमेरिका ऐसे ही नहीं जा सकते हैं। वहाँ जाने के पहले पासपोर्ट लगेगा, वीजा होगा, अकेले प्लेन से नहीं जाओगे। आज की तारीख में हम लोगों के पास विदेह क्षेत्र या ऐरावत क्षेत्र में जाने का शायद पासपोर्ट नहीं है। पंचम काल में हमने जन्म लिया है, तो हमारे पास इतनी ताकत नहीं है कि हम वहाँ जा सके।
Leave a Reply