शंका
भारत में ‘माँ’ का नाम पिता से पहले क्यों लेते है?
समाधान
संसार में एक माँ ही है, जिसका रिश्ता जन्म से पहले होता है। बाकी रिश्ते जन्म लेने के बाद होते हैं। माँ का रिश्ता पेट से होता है। जो हमें पेट में पाले जन्म दे, उसको हम पहले प्रणाम न करें तो किसको करें? इसलिए माँ की शक्ति को सबसे ज्यादा प्रधानता दी गई क्योंकि उसने हमारा सृजन किया।
Leave a Reply