शंका
मुनि महाराज जी की पिच्छी मोरपंख से क्यों बनती है?
समाधान
मोरपंख से इसलिये बनती है कि मोरपंख प्रकृतिक रूप से मिलता है। यह बहुत मुलायम होती है, बहुत हल्की होती है, आँख में भी डाल दो तो आँख में पानी नहीं आता और ना धूल को पकड़ती है, ना पसीना को पकड़ती है। इससे मुलायम और कोई चीज नहीं है, हम लोग जीव हिंसा से बचने के लिये जीवों की रक्षा करने के लिये मोरपंख पिच्छी रखते हैं।
Leave a Reply