शंका
जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान तथा प्रवचन आदि होते हैं, तो उससे पूर्व दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण तथा चित्र अनावरण आदि का कार्यक्रम करवाया जाता है। तो ये क्यों करवाया जाता है। इनका क्या महत्त्व है?
समाधान
ये एक माँगलिक क्रियाएँ हैं और हमारे यहाँ परम्परा से करते हैं। दीप जलाते हैं क्योंकि हमारा सारा प्रयोजन अन्दर के दीप जलाने के लिए होता है- ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’। अपने गुरुजनों के प्रति बहुमान दिखाने के लिए चित्र अनावरण आदि किया जाता है।
Leave a Reply