शंका
स्कूलों में महावीर जयंती क्यों नहीं मनाई जाती?
समाधान
इसके लिए मैं तुम्हें और सारे पेरेंट्स को कहना चाहता हूँ कि जिस स्कूल में आप अपने बच्चों को भेजते हैं, वहाँ के मैनेजमेंट से कहें कि “जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर जिनके द्वारा प्रवर्तित अहिंसा से देश को आज़ादी मिली, जो अहिंसा आज विश्व धर्म की श्रेणी को पा गया, उस अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती भी मनानी चाहिए।” और इसके लिए प्रशासन से दबाव दिलवा करके यह काम करना चाहिए, समाज की जागरूकता से यह कार्य होगा और ऐसा प्रयास हर व्यक्ति को करना चाहिए। अगले वर्ष के जो कार्यक्रम निर्धारित होते हैं, उससे पहले ही आप लोगों को चाहिए कि स्कूल प्रशासन से ऐसी बात करके उसके लिए सम्मत करें, तैयार करें।
Leave a Reply