नसियाँ क्यों बनाई जाती थीं?

150 150 admin
शंका

नसियाँ क्यों बनाई जाती थीं?

समाधान

नसियाँ क्यों बनाई जाती थीं? नसियाँ आध्यात्मिक शांति को प्राप्त करने की भावना से बनाई जाती थीं। 

पुराने समय में लोग जब अपनी संसारिकता से उब जाते थे तो घर से बाहर दूर ऐसा धर्म स्थान बनाते थे जहाँ जाकर वे शांति का लाभ ले सकें, आराधना कर सकें, सामायिक, पूजा पाठ व जाप कर सकें। समय बदला, आज भी लोग जब ज्यादा तनाव से पीड़ित होते हैं तो outing (सैर) करने के लिए चले जाते हैं। 

कई लोग अपने मन को थकान से बचाने के लिए फार्म हाउस बनाते हैं। आज के लोगों के पास पैसा होता है तो वह फार्म हाउस बनाते हैं, अपनी मौज मस्ती के लिए। पुराने लोग धर्मी होते थे, वह पैसा होने पर अपने पैसे का उपयोग फार्म हाउस के निर्माण में ना कर भगवान की नसियाँ बनाने में करते थे। वह फार्म हाउस है, यह फ्रेश हाउस है, यहाँ आकर अपने मन को फ्रेश किया जा सके अपने चित्त को निर्मल और विशुद्ध बना सके।

Share

Leave a Reply