बच्चों को मन्दिर क्यों जाना चाहिए?

150 150 admin
शंका

बच्चों को मन्दिर क्यों जाना चाहिए?

समाधान

यह बच्ची ने जो बात कही है वो बहुत बड़ी बात है। लोग अपने बच्चों से मन्दिर जाने की बात तो कहते हैं लेकिन उनके दिमाग में यह बैठाने का कभी प्रयास नहीं करते कि मन्दिर क्यों जाएं? मन्दिर जाने से क्या होता है?

मुझे याद है, जब हम लोग छोटे थे तो शुरुआत में स्कूल जाने के नाम से बहुत रोते थे और आज बच्चों को स्कूल में अनुपस्थित रहने के लिए कहा जाए तो बच्चे रोते हैं, यह चेंज (बदलाव) क्यों आया? केवल इसलिए कि आज बच्चों के दिल-दिमाग में बात बैठ गयी है कि पढ़ाई के बिना कैरियर नहीं है। एक छोटा सा बच्चा भी यह जानता है इसलिए वह पढ़ने को तैयार रहता है। पढ़ाई की तरह बच्चों के दिमाग में बैठ जाना चाहिए कि मन्दिर गए बिना, धर्म किए बिना जीवन की भलाई नहीं है। उन्हें कभी कहना नहीं पड़ेगा कि तुम मन्दिर जाओ।

 तुम पूछ रही हो मन्दिर जाने से क्या होता है; अगर मन्दिर जाओ तो भगवान से अच्छे मन से प्रार्थना करो तो तुम्हारा मन निर्मल होता है, बुद्धि अच्छी होती है और अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को सहन करने की शक्ति मिलती है, strong (मज़बूत) बनते हैं इसलिए मन्दिर जाना चाहिए।

Share

Leave a Reply