RO फ़िल्टर के होते हुए पानी छानना ज़रूरी क्यों?

150 150 admin
शंका

वर्तमान समय में फिल्टर का पानी, फैशन और जरूरत, दोनों ही बन गई हैं। इसमें हमारा मूल भूत सिद्धांत – “पानी छानकर पीना” प्राय: लुप्त होता जा रहा है। ऐसे में बच्चों को आगे कैसे संस्कार दें?

समाधान

फिल्टर के लिए जो आप लोग RO आदि का प्रयोग करते हैं वस्तुतः वह पानी पीने योग्य नहीं है, क्योंकि उसमें जीव हिंसा है, जीव मर जाते हैं और मृत जीवों के कलेवरों से निकले हुए पानी को आप पीते हैं। जहाँ तक filteration (छानने की क्रिया) की बात है, अभी मुझे सुशील जी ने एक बहुत अच्छी बात कही कि cotton (सूती वस्त्र) में जिस तरह की फिल्ट्रेशन की प्रक्रिया होती है, वैसी किसी और प्रक्रिया में नहीं। उन्होंने एक तर्क दिया कि इतनी टेक्नोलॉजी के आ जाने के बाद भी आज किसी भी surgery (शल्य क्रिया) में जब bandage (पट्टी) लगाया जाता है, तो कॉटन ही प्रयोग किया जाता है, कॉटन का विकल्प कोई नहीं है। इसका तात्पर्य है कि कॉटन से श्रेष्ठ और कोई साधन नहीं है इसलिए आप पानी सूती वस्त्र से छानें ताकि वह शुद्ध हो और आपका धर्म भी पले। RO आदि से पीने से उसके कुछ मूलभूत minerals (खनिज) भी नष्ट होने लगे हैं ऐसा अब विद्वान भी कहने लगे हैं।

Share

Leave a Reply