पूजा-अभिषेक करते हुए धोती दुपट्टा ही क्यों पहनना चाहिए?

150 150 admin
शंका

पूजा-अभिषेक करते हुए धोती दुपट्टा ही क्यों पहनना चाहिए?

समाधान

वह ड्रेस कोड है। एक डॉक्टर ने मुझसे पूछा था, अभी डॉक्टर लोग आ गए इसलिए मैं बोल रहा हूँ। बोले महाराज जी, शुद्ध वस्त्र से आप आहार लेते हैं। मैं कुर्ता पजामा पहन कर क्या आहार दे दूँ तो क्या दिक्कत है?  मैंने कहा “ठीक है, आप डॉक्टर हो? कॉलेज जाते हो?” वहाँ के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते थे। कॉलेज जाते हो? तो जाते हैं। कौनसा कोट पहन के जाते हो? बोले कि वाइट कोट। तो काला कोट पहनकर क्यों नही चले जाते हो? बोले महाराज यह हमारी ड्रेस कोड़ है। हमने कहा यह भी हमारा ड्रेस कोड है, समझ गये ना?  मैं तो कहता हुँ कि पुरुषों को धोती दुपट्टा का जैसे ड्रेस कोड है ना, महिलाओं में बड़ा भ्रम होता है। उनका भी ड्रेस कोड होना चाहिए वाइट पट्टी की साड़ी ताकि पता लग जाए यह सोला वाली है।

Share

Leave a Reply