शंका
कन्या पर सूतक क्यों नहीं लगता?
समाधान
लड़की को पर घर में जाना पड़ता है, वह जहाँ जाएगी उसका गोत्र बदलेगा, इसलिए कन्या में सूतक नहीं माना जाता।
भारत में कन्या को मंगल माना जाता है। कोई मांगलिक कार्य हो तो कुँवारी कन्या को शीश पर कलश रखकर के खड़ा कर दिया जाता है, तो सामने वाले का अमंगल टल जाता है। यह एक सामाजिक व्यवस्था है, कन्या को शुद्ध माना जाता है इसलिए सूतक नहीं लगता।
Leave a Reply