युवा पीढ़ी को जॉब के प्रति इतनी आकर्षित क्यों?

150 150 admin
शंका

युवा पीढ़ी आज कल जॉब के लिए ज्यादा लालायित रहती है, आकांक्षित रहती है, बजाय कि वह स्वतंत्र व्यवसाय की ओर देखें। ऐसा क्यों है?

समाधान

यह आज की मानसिकता है, बल्कि मैं इसे अच्छा नहीं मानता और मैं युवाओं से कहना चाहता हूँ जॉब की तरफ उन्हें ही देखना चाहिए जिनका अपना व्यावसायिक आधार न हो। जिनका व्यावसायिक आधार मजबूत है, उनको जॉब को अपनी प्राथमिकता में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि जॉब में 100 मील से आगे चलने की सम्भावना नहीं है, अपने कारोबार में अनन्त आकाश है। व्यक्ति अपने हुनर और क्षमता के अनुरूप चाहे जैसा कर सकता है, तो जिस के पास अच्छी पृष्ठभूमि है, उन्हें व्यापार पर, अपने काम पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हाँ, जिनका बैकग्राउंड साउंड नहीं है उनके लिए जॉब के आलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं।

Share

Leave a Reply