रात को खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?

150 150 admin
शंका

रात को खाना क्यों नहीं खाना चाहिए?

समाधान

सुनो, रात में जब खाना खाते हैं न, रात मे कीड़े व मच्छर होते हैं, वह आपके खाने में मिलते हैं कि नहीं? मिल सकते हैं। तब कीड़े मच्छर को खाने में पाप लगेगा कि नहीं लगेगा? लगेगा न। इसलिए रात में नहीं खाना चाहिए।

जो खायें आपके घर में रात में, कहो “आप कीड़ों को खा रहें हो,मच्छर को खा रहें हो, पाप है। मत खाओ।” मतलब आप भी नहीं खाना किसी को खाने मत देना।

Share

Leave a Reply