शंका
हमें जलते हुए रावण को क्यों नहीं देखना चाहिए?
समाधान
रावण को जलाना यानि रावण को मारना। किसी भी व्यक्ति को मारने में पाप है कि पुण्य? एक रावण था वह तो मर गया अब उसके पुतले को हम मार रहे हैं, तो हमारे अंदर मारने के भाव है कि नहीं। वह रावण तो चला गया, हम ज़बरदस्ती में मारने का भाव कर रहे हैं, उसको देख रहे हैं, खुश हो रहे हैं तो पाप लगेगा कि नहीं लगेगा। तो इस पाप से बचाने के लिए ही आपकी मम्मी जलते हुए रावण को देखने से मना करती हैं। हम रावण को नहीं मारें, अपने अन्दर के बुराई रूप रावण को मारें। अपनी बुराइयों को खत्म करेंगे तभी हमारा कल्याण होगा।
Leave a Reply