क्या किसी चिकित्सक को किसी रोगी की जान न बचा पाने पर पाप लगता है?

150 150 admin
शंका

क्या किसी चिकित्सक को किसी रोगी की जान न बचा पाने पर पाप लगता है?

समाधान

अगर डॉक्टर है, डॉक्टर कोई ऑपरेशन करता है, और यदि किसी कारणवश ऑपरेशन सफ़ल नहीं हुआ, तो उसमें डॉक्टर पाप का भागी नहीं है। क्योंकि डॉक्टर बचाने का प्रयास कर रहा है, मारने का नहीं। तो जो बचाने का भाव रखता है उससे कोई मर भी जाए तो वो पाप का भागी नहीं है।

Share

Leave a Reply