शंका
मैंने ब्रह्मचर्य व्रत कर लिया है। क्या मैं शादियों में या शवयात्रा में जा सकता हूँ?
समाधान
ब्रह्मचर्य व्रत लेने वाले को शादी-विवाह के कार्यक्रम में जाना उचित नहीं है। शवयात्रा का जहाँ तक सवाल है, यह एक सामाजिक प्रसंग है, यदा-कदा इसमें जाएँ तो कोई दोष नहीं। लेकिन विवाह आदि में, यदि अपने पारिवारिक-कौटुम्बिक दायित्व से बाहर है, तो ब्रह्मचर्य व्रत से युक्त गृहस्थ को नहीं जाना चाहिए।
Leave a Reply