नवयुवक धर्म में सरलता से कैसे प्रवेश करें?

150 150 admin
शंका

हम जैसे नवयुवक धर्म में सरलता से कैसे प्रवेश कर सकते है, कृपया रास्ता बताएँ?

समाधान

धर्म में सरलता से प्रवेश करने की बात आपने पूछी है, मैं कहता हूँ धर्म में प्रवेश करना ही सरल है। जो धर्म में प्रवेश करते हैं वो अपने आप सरल हो जाते है और जिनके अंदर सरलता होती है, वो ही धर्म में प्रवेश करते हैं। 

आपने पूछा है धर्म में सरलता से प्रवेश कैसे करे? सबसे पहले धर्म के प्रति अपने हृदय में श्रद्धा को बढ़ाओ, मन में श्रद्धा होगी तो तुम्हारे लिए रास्ता अपने आप बनता जायेगा। तो, धर्म के प्रति श्रद्धा हो, धर्म को कल्याणकारी मानो उसे अपने जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करो, तो बाकी चीजें सब सहज होने लगेंगी। 

मनुष्य के लिए कोई भी चीज तभी कठिन प्रतीत होती है जब तक कि वो उसे स्वीकार नहीं कर पाता। मन से स्वीकार कर लेने पर कठिन चीज भी सरल लगने लगती है। तुम्हें धर्म तभी तक कठिन दिखता है जब तक तुमने धर्म को मन से स्वीकारा नहीं। जिस दिन मन से धर्म को स्वीकार लोगे धर्म से सरल दुनिया की कोई चीज ही नहीं लगेगी।

Share

Leave a Reply